Gitanshu bhagat
Gitanshu bhagat Gitanshu bhagat का जन्म 11/05/2004 मे बालाघाट जिले के छोटे से गांव बेहरई मे हुआ था। इनके पिता का नाम लेकचंद भगत तथा माता का नाम लक्ष्मी भगत था। इनके परिवार मे ये इकलौते है। इनकी प्रारम्भिक शिछा गांव के ही सरकारी विद्यालय से हुई है तथा पास ही के गांव कनकी से इन्होने कक्षा नवमी से बारहवी तक की शिक्षा प्राप्त की है । उच्च शिक्षा की प्राप्ति हेतु अपने जन्म स्थान से लगभग 12 किलोमीटर दूर शासकीय पाँलीटेक्निक महाविद्यालय में सिविल संकाय मे प्रवेश लिया है। इसके साथ ही इन्होने भोज महाविद्यालय भोपाल से B. SC. मे प्रवेश लिया है। गीतांशु भगत का एक YouTube चैनल भी है जिसमें 9 हजार subscriber है ये अपने चैनल के माध्यम से रोचक तथ्य साझा करते है।